राजकीय सम्मान के साथ हुआ नेवी के जवान का दाह संस्कार
Mathura News - फरह में सड़क हादसे में मृत नेवी जवान प्रशांत का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रशांत और उनके भाई सचिन शुक्रवार रात बाइक से मथुरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने...

फरह। शुक्रवार रात सड़क हादसे में मृत नेवी के जवान प्रशांत का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सभी जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई थीं। तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आये फरह के गांजौली निवासी नेवी के जवान प्रशांत वापस अपनी तैनाती पर जाने के लिए शुक्रवार रात अपने भाई सचिन के साथ बाइक से मथुरा रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। गांव से कुछ दूरी पर ही फरह-ओल सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे प्रशांत और सचिन घायल हो गये थे।
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। प्रशांत का पार्थिव शरीर शनिवार को अंतिम संस्कार हेतु उनके पैतृक गांव गाजोली सेना की की गाड़ी से लाया गया। अंतिम दर्शन के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के लोग मौजूद रहे। नेवी के अधिकारियों ने जवान प्रशांत के अंतिम संस्कार से पहले उनके पिता राकेश को तिरंगा सौंपा और जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।