Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMystery of Woman Found Dead in Mathura Identification and Investigation Ongoing

जंगल में मृत मिली महिला की हुई शिनाख्त

Mathura News - मंगलवार को मिला था महिला का शवजंगल में मृत मिली महिला की हुई शिनाख्तजंगल में मृत मिली महिला की हुई शिनाख्तजंगल में मृत मिली महिला की हुई शिनाख्त मथुरा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 16 Jan 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा-वृंदावन रोड स्थित गांव धौरेरा के पीछे जंगल में मृत मिली महिला की बुधवार को शिनाख्त हो गई। मृतका के परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है। मंगलवार की दोपहर को धौरेरा के जंगल में रेल लाइन के पास पेड़ के नीचे महिला का शव बरामद हुआ था। शव के पास चूड़ियों से भरा थैला मिला। कयास लगाए जा रहे थे कि मृतिका चूड़ी बेचने का काम करती थी। बुधवार को मृतका की पहचान रचना पुत्री हाकिम निवासी नगला मटोली, थाना जैत के रूप में हो गई। महिला के गले पर निशान मिले थे, जिससे हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस को मृतिका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं अभी पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट भी नहीं आई है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सके। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त कर ली गई है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें