10 हजार रुपये देकर करायी थी हेमेंद्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
Mathura News - तीन दिन पिलायी शराब, एक दुकान देने का था वादा10 हजार रुपये देकर करायी थी हेमेंद्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार10 हजार रुपये देकर करायी थी हेमेंद्र की ह

मथुरा। थाना गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार रात मोक्षधाम स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन कर लौट रहे व्यापारी नेता हेमेंद्र कुमार गर्ग उर्फ हेमू गर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद में शिकायत दर शिकायत करने से परेशान होकर भाड़े के शूटरों से उनकी हत्या करायी गई थी। पुलिस ने हत्या कराने के आरोप में दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली मारकर हत्या करने वालों की पुलिस टीमें सर्विलांस की मदद से खाटू श्याम की ओर तलाश कर रही हैं। शुक्रवार शाम घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार रात गायत्री विहार कॉलोनी निवासी व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की मोक्षधाम के समीप स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करके लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के खुलासे में सीओ सिटी भूषण वर्मा के नेतृत्व में चार टीमें लगाई थी। पुलिस जांच में दो नाम प्रकाश में आये। गुरुवार को कृष्णा बिहार कॉलोनी,बीएसए रोड निवासी राजन यादव व भाई योगेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। दोनों ने हत्या कराने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों को शुक्रवार शाम पौने चार बजे गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो मोबाइल बरामद कर जेल भिजवा दिया गया है। हत्या करने वाले शूटरों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।
शिकायतों से परेशान होकर उठाया कदम
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी राजन व योगेश यादव ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मोक्ष धाम मोड़ पर वर्ष-2018 में भूखंड करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके नक्शे व अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद निर्माण करा रहे थे, लेकिन व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग आये दिन कहीं न कहीं शिकायत करते रहते थे। इसको लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई। लेकिन वह नहीं मान रहे थे। आये दिन किसी न किसी विभाग के लोग जांच करने आते रहते थे। इससे परेशान होकर उनके भूखंड के कोने पर चाय की दुकान करने वाले व उनकी जमीन की देखभाल करने वाले चौकीदार राकेश जोशी से बात की। राकेश ने उन्हें विनोद सैनी से मिलवाया था, जो किशोरी नगर का रहने वाला है । विनोद सैनी से उन्होंने तमंचे और कारतूस अरेंज करने के लिये कहा था। जिसके लिये उसको 09 हजार रूपये दिये थे। उन्होंने सैनी से 04 तमंचे के लिये कहा था परन्तु वो 02 ही तमंचे का इन्तजाम कर पाया। वह तमंचे उसी राकेश को दे दिये थे। फिर राकेश ने अपनी प्लानिंग के अनुसार तैयार किये लड़के जो मोक्षधाम के ही पीछे रहने वाली बस्ती के हैं।
दस हजार पेशगी और तीन दिन पिलाई शराब, खिलाया खाना
प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पकड़े आरोपियों से जानकारी मिली कि पेशगी के रूप में दस हजार रुपये देने के साथ ही तीन दिन से शराब और खाना भी उन लड़कों को खिलाया जा रहा था ताकि रैकी करके काम को अंजाम दे सकें। इस कार्य के लिए दस हजार के अलावा काम होने के बाद जमीन में एक दुकान बनाकर देना भी तय किया गया था। बुधवार रात मौका मिलते ही वे लड़के गोली मार हत्या कर भाग गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।