Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMurder Mystery Young Man Found Dead Near Mathura-Bareilly Highway Suspicions on Friend

युवक की गला दबाकर हत्या कर मथुरा-बरेली रोड किनारे फेंका शव

Mathura News - रात को दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जाने की कहकर गया था युवकयुवक की गला दबाकर हत्या कर मथुरा-बरेली रोड किनारे फेंका शवयुवक की गला दबाकर हत्या कर मथुरा-

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 23 Jan 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
युवक की गला दबाकर हत्या कर मथुरा-बरेली रोड किनारे फेंका शव

बुधवार सुबह राया क्षेत्र में गांव मल्है के समीप निर्माणाधीन मथुरा-बरेली मार्ग के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव की शिनाख्त जनकपुर, मांट निवासी रोहित कुमार के रूप में होने पर परिवार में कोहराम मच गया। उसके गले पर निशान थे। उसकी मफलर से गला घोंट कर हत्या की गई है। परिजनों ने एक दोस्त पर हत्या करने की आशंका जतायी है लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर हत्यारों की तलाश कर रही है। बुधवार सुबह गांव मल्है के समीप से गुजर रहे निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाइवे किनारे खेतों पर जा रहे लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने उच्चाधिकारियों को सूचना दे मौके पर पहुंच गये। सीओ महावन धर्मेन्द्र सिंह ने भी मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली, वहीं फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को शव के समीप एक मफलर मिला तो पुलिस ने उसे भी कब्जे में ले लिया। युवक के गले पर निशान देख पुलिस ने मफलर से गला घोंट कर हत्या करने की आशंका हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के प्रयास शुरू किये। इस दौरान पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे लोगों ने उसकी शिनाख्त गांव जनकपुर, मांट निवासी रोहित कुमार (22) के रूप में की। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या किया जाना आया है। पुलिस तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करेगी। मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था

थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि मंगलवार शाम रोहित कुमार अपने दोस्त के साथ गांव मिरताना में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की कह कर गया था। वह दोस्त को गिफ्ट के रूप में घड़ी देने की कह कर अपनी बहन से 50 रुपये भी लेकर गया था। उसे एक दोस्त अपने साथ लेकर गया था। देर रात तक वह नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश की लेकिन रात को उसका पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह राया क्षेत्र में उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने उसे साथ लेकर गये युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीए द्वितीय वर्ष का था छात्र

गांव जनकपुर निवासी रोहित कुमार बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह नौकरी की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि हाल ही में उसने यूपी पुलिस भर्ती के साथ तीन जनवरी को सीआईएसएफ की परीक्षा दी थी। पुलिस भर्ती में उसका नम्बर नहीं आया था।

नोएडा स्थित मॉल में की थी नौकरी

थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि पूर्व में रोहित ने नोएडा स्थित मॉल में नौकरी की थी। वहां इसका मन न लगने पर नौकरी छोड़कर चला आया था। पुलिस युवक की हत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। मृतक का मोबाइल नहीं मिला है, उसके मोबाइल की भी तलाश की जा रही है।

सीडीआर खोलेगी हत्या का राज

रोहित का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका मोबाइल भी गायब है। इसके अलावा एक जूता और बेल्ट नहीं मिली है और पर्स खाली मिला है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। मोबाइल डिटेल से उसकी हत्या का राज खुल सकेगा। डिटेल से पता लगेगा कि मंगलवार को अंतिम कॉल किसकी थी। इसकी डिटेल से हत्यारे तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी।

भाई-बहनों में था बड़ा

पोस्टमार्टम गृह पर आये ग्रामीणों ने बताया कि रोहित के पिता राजवीर राजमिस्त्री का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उनके दो बेटा और एक बेटी है। मृतक रोहित उनका सबसे बड़ा बेटा है। राजवीर ने 19 जनवरी को इकलौती बेटी शीतल का रिश्ता तय किया है। उसकी गोद भराई की रस्म की जा चुकी है। दो महीने बाद शादी होनी है। बताया कि रोहित के घर से जाते समय बहन द्वारा पूछने पर उसने मिरताना में दोस्त के जन्मदिन की बात की थी। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नहीं थी मिरताना में जन्मदिन पार्टी

युवक मिरताना गांव में दोस्त के यहां जन्मदिन में जाने की कह कर गया था। राया पुलिस गांव मिरताना पहुंची तो पुलिस को पता चला कि गांव मिरताना में मंगलवार को किसी के यहां कोई जन्मदिन पार्टी नहीं थी।

जिस पर शक वह मिला ननिहाल

रोहित के परिजन जिस युवक के साथ दोस्त की जन्मदिन पार्टी में ले साथ लेकर जाने और उस पर हत्या की आशंका जता रहे हैं, जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह युवक अपनी ननिहाल में है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें