Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMunicipal Corporation Fails to Allocate Space for Street Vendors in Mathura

वेंडर चबूतरों की योजना को लग रहा पलीता

मथुरा नगर निगम अभी तक प्रमुख बाजारों में ढकेल-खोमचों के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं कर सका है। जुबली पार्क में वेंडर चबूतरों का आवंटन किया गया, लेकिन ढकेल-खोमचे वाले वहां नहीं पहुंच रहे हैं। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 23 Nov 2024 05:08 PM
share Share

मथुरा नगर के प्रमुख बाजारों और तिराहे-चौराहों पर खड़े होने वाले ढकेल-खोमचों के लिए नगर निगम अभी तक कोई स्थान निर्धारित नहीं कर सका है। वेंडर जोन की प्लानिंग कई बार बनी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा सका। यहां तक जुबली पार्क में तैयार वेंडर चबूतरों का आवंटन भी कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी होली गेट क्षेत्र से ढकेलों का जमघट कम नहीं हो सका। मल्टीलेवल पार्किंग के चबूतरे वीरान पड़े हुए हैं, लेकिन ढकेल-खोमचे वालों को आज तक यहां नहीं लाया जा सका। महानगर के व्यस्तम बाजारों में ट्रैफिक सिस्टम पर भारी पड़ रहे ढकेल-खोमचों के लिए नगर निगम कोई एक स्थान नियत नहीं कर सका है। महानगर में ढकेलों की संख्या 2000 से अधिक है। हालांकि, होली गेट क्षेत्र में खड़े होने वाले ढकेल-खोमचों खासकर फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए जुबली पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग पर वेंडर चबूतरों का निर्माण काराया गया था। यहां करीब 200 वेंडर चबूतरे बनाए गए। इन चबूतरों को नगर निगम द्वारा ढकेल-खोमचे वालों को आवंटित भी कर दिया गया। इस आवंटन के बाद भी यहां पर ढकेल-खोमचे वाले नहीं पहुंच रहे हैं। आज भी होली गेट से विकास बाजार, होली गेट से आर्य समाज रोड और होली गेट से गोविंद गंज के बीच सैंकड़ों ढकेल-खोमचे सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं। इसके चलते न तो दुपिहया वाहन चालकों को वाहन खड़े करने की जगह मिल रही है और न ही राहगीरों को चलने के लिए जगह बची है।

इसी तरह कृष्णानगर क्षेत्र का हाल है। यहां कृष्णानगर चौराहा और गोवर्धन चौराहे पर सैंकड़ों ढकेल-खोमचे खड़े रहते हैं। पूर्व में इनके लिए वेंडर जोन बनाने की योजना थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हो सका। एक-दो स्थान पर नगर निगम ने जगह भी तलाशी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंडी समिति चौराहे से लेकर सौंख रोड पर ढकेल-खोमचों का बड़ा जमघट लगा रहता है। यहां पर बड़ी संख्या में फल व सब्जी विक्रेताओं का ढकेलें लगने की वजह से हर वक्त जाम के हालात बने रहते हैं। ढकेल-खोमचों की वजह से यह मार्ग अत्यंत संकरा हो गया है। ढकेलों का यह जमघट अब बढ़कर महोली रोड, धौलीप्याऊ तक पहुंच गया है। इसके चलते सड़क मार्ग संकरे हो चले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें