Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMunicipal Commissioner Shashank Chaudhary Inspects Local Issues in Two Wards

दो वार्डों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, समस्याएं सुनीं

Mathura News - जगन्नाथपुरी व महाविद्या वार्डों के संकरे रास्तों पर बुलट पर देखीं समस्याएं-जगन्नाथपुरी व महाविद्या वार्डों के संकरे रास्तों पर बुलट पर देखीं समस्याएं

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 18 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on

नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने शुक्रवार को महानगर के दो वार्डों में बुलट मोटरसाइकिल से निरीक्षण कर पार्षदों व स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि वार्डों में मूलभूत समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए, जहां भी मूलभूत सुविधाओं में कोई भी कमी नजर आए उसे तत्काल दूर कराएं। शुक्रवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी वार्ड संख्या 60 जगन्नाथपुरी में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बुलट मोटरसाईकिल के माध्यम से वार्ड का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बतायी गयी समस्याओं को नगर आयुक्त ने सुना और वार्ड में साफ-सफाई, सड़क मार्ग, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था देखी। मौके पर पायी गयी कमियों को शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य कराये जाने हेतु आगणन तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता, सिविल को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करायी गयी जाएगी, कोई भी कमी पायी जाती है तो उसका तत्काल निस्तारण कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। अन्य वार्डों में आगामी समय में इसी प्रकार निरीक्षण करते हुये वार्ड की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा बुलट मोटरसाइकिल से ही वार्ड संख्या 39 महाविद्या कालोनी में मोटरसाईकिल के माध्यम से वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में साफ-सफाई, सड़क मार्ग, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था आदि देखी। मौके पर पायी गयी कमियों को शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य कराये जाने के लिए आगणन तैयार किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अवर अभियन्ता सिविल को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज वशिष्ठ व पार्षद धर्मेश तिवारी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, महाप्रबन्धक जलकल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल बाबू गर्ग, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र, अवर अभियन्ता मुनि देव, सफाई निरीक्षक राकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें