Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMumbai Devotees Assaulted by Security Guards at Radha Rani s Darshan

मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ रोपवे के सुरक्षा गार्डों ने की मारपीट

Mathura News - श्रद्धालु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, दो गार्ड लिए हिरासत में श्रद्धालु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, दो गार्ड लिए हिरासत में बरसाना। राधा रानी के दर्शन कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ रोपवे के सुरक्षा गार्डों ने की मारपीट

राधा रानी के दर्शन करने आए मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ रोप-वे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने मारपीट कर दी, जिससे श्रद्धालु घायल हो गया। पीड़ित श्रद्धालु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो गार्डों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को मुंबई 401-सारा होरायजान एलजे रोड माहिम निवासी विशाल खोसला पुत्र राजकुमार घोसला बरसाना में राधारानी के दर्शन करने अपने परिजनों के संग आए। दोपहर में टिकट काउंटर से टिकट लेकर लाइन में खड़े थे, तभी रोपवे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने निकास गेट से कुछ लोगों को अंदर घुसा लेने पर विरोध किया तो सुरक्षा गार्डों ने परिजनों सहित मारपीट कर दी। बचाव में आए परिजनों को भी धकिया दिया गया। महिलाओं को भी धक्के मारे गए। मारपीट में विशाल के कान में चोट आई। पीड़ित श्रद्धालु ने थाने में जाकर अज्ञात आरोपी सुरक्षा गार्डों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया पीड़ित श्रद्धालु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो सुरक्षा गार्डों को हिरासत में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें