रसखान समाधि स्थल पर कार्यक्रम करेंगी सांसद हेमा
मथुरा। सांसद हेमामालिनी महाकवि रसखान की समाधि स्थल पर अपना कार्यक्रम करेंगी। शुक्रवार को गोकुल के रसखान समाधि स्थल व ब्रह्मांड घाट के सौंदर्य को...
मथुरा। सांसद हेमामालिनी महाकवि रसखान की समाधि स्थल पर अपना कार्यक्रम करेंगी। शुक्रवार को गोकुल के रसखान समाधि स्थल व ब्रह्मांड घाट के सौंदर्य को देखकर सांसद ने अपनी यह इच्छा जाहिर की। सांसद ने निरीक्षण के दौरान वर्तमान में चल रहे कार्यों की प्रशंसा की और आगे के लिए दिशा निर्देश दिए।
सांसद हेमामालिनी सर्वप्रथम रसखान समाधि का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप से पूरी जानकारी ली। सांसद ने पूछा कि रसखान समाधि पर क्या-क्या विकास कार्य कराए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसखान समाधि पर कार्यक्रम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि गोकुल के रसखान समाधि पर एक जल्दी ही एक अपना प्रोग्राम करेंगी। इस मौके पर गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित से भी उन्होंने गोकुल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। नगर पंचायत के चेयरमैन ने गोकुल में और अधिक विकास कार्य कराने की उनसे मांग की। उन्होंने कहा कि आप मुझे प्रस्ताव दीजिए, मैं जल्दी आपके प्रस्तावों को मंजूरी दिलवाने की कोशिश करूंगी। इस दौरान एसडीएम सदर क्रांति शेखर सिंह और सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा आदि मौजूद थे।
गुरु शरणानंद का लिया आशीर्वाद
सांसद हेमामालिनी ने गोकुल में विकास कार्यों के बाद महावन रमणरेती आश्रम के महाराज गुरुशरणानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। गुरु शरणानंद के समक्ष हेमामालिनी ने ब्रज के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराने का संकल्प दोहराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।