Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMotorcyclist Dies After Collision With Car in Chhata Police Investigate

हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

Mathura News - छाता थाना क्षेत्र में गोहारी कट के पास छह दिन पहले कार की टक्कर से घायल बाइक सवार बदनसिंह की गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदनसिंह को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 22 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

थाना छाता के अंतर्गत गोहारी कट के समीप छह दिन पहले कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान गुरुवार रात मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव चंदौरी, छाता निवासी बदनसिंह (40) 16 फरवरी रात करीब साढ़े सात बजे कोसीकलां-छात के मध्य हाइवे होते हुए गांव चंदौरी की ओर जा रहा था। बताते हैं कि तभी गांव गोहारी कट के समीप कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार बदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने घायल को उपचार को केडी हॉस्पिटल में उपचार को भर्ती कराया। परिजन भी मौके पर आ गये थे। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे बेहतर उपचार को मथुरा स्थित निजी हॉस्पिटल में ले गये। वहां उपचार के दौरान गुरुवार रात उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें