स्कूल में छात्र-छात्राओं ने किया मां का गुणगान
Mathura News - रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर विद्यार्थियों ने मां का गुणगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन एसपी सिंह, निदेशक कृष्णा चौधरी और प्रधानाचार्या डा. प्रिया चौधरी ने किया। विद्यार्थियों ने...

रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस पर विद्यार्थियों ने मां का गुणगान किया। शुभारंभ चेयरमैन एसपी सिंह, निदेशक कृष्णा चौधरी एवं प्रधानाचार्या डा. प्रिया चौधरी ने शारदे पूजन से किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि मां हमारी प्रथम गुरु होती है। शिक्षिका पूजा भारद्वाज ने कविता वाचन से मां की महिमा बताई। नन्हें विद्यार्थियों की माताओं ने मॉम ऑवर फॉरऐवर फ्रेंड कार्यक्रम में अपने बच्चों के साथ विभिन्न खेल, प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रस्तुति में भाग लिया। छात्रा रिचा व तनुष्का ने भाषण, बच्चों ने सामूहिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं कार्ड, ज्वैलरी, कोलॉज, फोटो फ्रेम मेकिंग प्रतियोगिताएं कराईं। संचालन नितिन धनवानी ने किया।
व्यवस्थाएं सांस्कृतिक समन्वयक सचिन गौतम व दिशा शर्मा ने कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।