एक्सप्रेस वे पर चोरी का कैंटर पकड़ा, दो गिरफ्तार
मांट पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल के समीप चेकिंग के दौरान चोरी का मिनी ट्रक बरामद किया। दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिन्होंने बताया कि ट्रक कुछ दिन पहले हरियाणा से चोरी किया गया था। पुलिस ने...
मांट पुलिस ने सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल के समीप चेकिंग के दौरान चोरी का मिनी ट्रक बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक मांट राजीत वर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात टोल चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी रात करीब साढ़े 11 बजे माइलस्टोन-97 के समीप नोएडा की ओर से आ रहे आयशर कैंटर को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने कैंटर रोक दिया। इस दौरान चालक व एक अन्य कैंटर से उतर कर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ कर कैंटर के कागजात मांगे। वह कागजात नहीं दिखा सके।
पुलिस ने चेस के नम्बर से जानकारी की तो पता चला कि कैंटर पर नम्बर प्लेट भी फर्जी है। पूछताछ में पकड़े लोगों ने अपने नाम तारीफ गांव हुसैनपुर, नूंह, मेवात, हरियाणा, हारुन निवासी गांव हुसैनपुर, नूंह, मेवात, हरियाणा, हाल निवासी विशम्भरा, शेरगढ़ बताया। पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले कैंटर को हरियाणा से चोरी किया था। पुलिस ने दोनों का चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।