Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMobile Dispute Escalates into Violent Clash in Prem Nagar Several Injured

प्रेमनगर में मोबाइल को लेकर विवाद, छह घायल

Mathura News - मांट थाना अंतर्गत गांव प्रेम नगर में मोबाइल के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इससे दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। शनिवार रात का विवाद रविवार को फिर बढ़ गया, जिससे अफरा-तफरी मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 1 Sep 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

मांट थाना अंतर्गत गांव प्रेम नगर में मोबाइल के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इसके चलते दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। शनविार रात गांव प्रेमनगर निवासी रंजीत व रामकिशन पक्ष के मध्य मोबाईल को लेकर विवाद हो गया था। तब मामला लोगों ने शांत करा दिया। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गये। देखते ही देखते गाली-गलौज के साथ ही दोनों पक्ष की ओर से मारपीट और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इससे आसपस के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान एक पक्ष के रंजीत, कमलकांत, कैलादेवी व ब्रजेश तो दूसरे पक्ष के रामकिशन व उसकी पत्नी घायल हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें