Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMissing Youth from Surat on Western Superfast Express Last Location Found in Krishna Nagar

पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से युवक लापता

Mathura News - युवक के फोन की अंतिम लोकेशन कृष्णा नगर में मिलीपश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से युवक लापता पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से युवक लापता पश्चिम सुपरफास्ट एक्स

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 1 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on

गुजरात के सूरत से आ रहा युवक पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से लापता हो गया। युवक के लापता हो जाने के बाद उसके फोन की अंतिम लोकेशन कृष्णा नगर क्षेत्र में मिली। युवक के चचेरे भाई ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। ग्राम पिताम्बर दिबियापुर जिला औरेया निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र बालकराम गुजरात के सूरत में किसी सूत मिल में काम करता था। वह 28 नवंबर को मथुरा आने के लिए ट्रेन संख्या 12925 पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार हुआ। मथुरा से उसे औरेया के लिए दूसरी ट्रेन में सवार होना था। 29 नवंबर की सुबह 6:12 बजे ट्रेन जब भरतपुर पहुंची तो सुरेन्द्र ने घर पर फोन कर बताया कि वह कुछ ही देर में मथुरा पहुंच जाएगा। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। परिजन उसकी तलाश करते हुए मथुरा जंक्शन पहुंचे। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह से सम्पर्क किया। प्रभारी थाना निरीक्षक ने युवक के लापता हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कर उसके फोन की अंतिम लोकेशन के बारे में सर्वलांस से जानकारी की। उसके फोन की अंतिम लोकेशन कृष्णा नगर क्षेत्र में मिली। इस जीआरपी की एक टीम कृष्णा नगर क्षेत्र में उसकी तलाश को भेजी गई।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि शनिवार को उसके फोन की अंतिम लोकेशन कृष्णा नगर क्षेत्र में मिली थी। उसके चचेरे भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।

फोटो-07-सुरेन्द्र का फाइल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें