कॉलेज गई किशोरी लापता, रिपोर्ट दर्ज
Mathura News - मथुरा के एक कॉलेज में परीक्षा देने गई 17 वर्षीय किशोरी एकता सैनी घर वापस नहीं लौटी। उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 17 दिसंबर को परीक्षा देने गई एकता को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसका...
मथुरा स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने गई किशोरी घर वापस नहीं लौटी। बेटी के लौटकर न आने पर पिता ने गुरुवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पानी की टंकी के पास, गुरुकुल, राजपुर निवासी राधावल्लभ सैनी की बेटी एकता सैनी 17 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे घर से मथुरा स्थित बीएसए कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। दोपहर तक जब वह घर पर नहीं पहुंची तो उसे कालेज जाकर तलाश किया, लेकिन वहां नहीं मिली। परिचितों और रिश्तेदारी में भी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। किसी अनहोनी की आशंका पर पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।