राधा रानी जन्म के दर्शनों के साक्षी बने लाखों भक्त
मथुरा बरसाना में राधा अष्टमी पर सुबह चार बजे लाखों श्रद्धालुओं ने राधा रानी के जन्म का दर्शन किया। मंदिर में विशेष अभिषेक किया गया, जिसमें 27 कुओं का जल, गाय का दूध और अन्य सामग्री का उपयोग हुआ।...
मथुरा बरसाना में राधा अष्टमी तिथि की भोर में सुबह चार बजे मूल नक्षत्र में राधा रानी के जन्म दर्शनों के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु बरसाना धाम पहुंचे। बुधवार की सुबह राधा रानी मंदिर के राधा रानी का जन्म अभिषेक दर्शन सेवायत विष्णु गोस्वामी, संजू गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, सौरभ गोस्वामी आदि सेवायतों ने राधा रानी के विग्रह को गर्भ गृह से बाहर लेकर बेद मंत्रों के मध्य 27 कुओं के जल, 27 तरह के पेड़ों की पत्ती, एक कुंटल दही, दो कुंटल गाय का दूध, एक मन बूरा, 1 किलो इत्र, सवा मन गाय का घी, रज, सप्त अनाज, फल, मेवा से बेद मंत्र उच्चारण करते अभिषेक किया। जन्म दर्शन करीब एक घंटे तक कराए गये। इसके बाद सबुह नौ बजे नन्दगांव से पुनः राधा जन्म की बधाई आई। तीन घंटे मंदिर के चौक में बधाई का समाज गायन किया गया। लाखों श्रद्धालु भीड़ में राधा रानी के दर्शन करने की चाह में मंदिर की तरफ कदम बढ़ा रहे थे। इस दौरान वृषभानोत्सव में खूब खेल खिलोने लुटाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।