स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया मानसिक स्वास्थ्य शिविर
गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक और नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मनीष लंबरदार और डॉ. नेहा चौधरी ने किया। 250...
गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक व नेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें मानसिक एवं मूक बधिरों का भी परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार एवं स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. नेहा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार एवं उचित परामर्श दिया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने कहा कि भाग दौड़ भरी दिनचर्या में व्यक्ति कब रोगी बन जा रहा है उसको खुद भी पता नहीं चलता है। इसलिए नेत्र व मानसिक परीक्षण भी समय-समय पर होते रहने चाहिए। ऐसे शिविरों का आयोजन बढ़ चढ़कर होना चाहिए। डॉ. नेहा चौधरी ने बताया कि शिविर में करीब 250 लोगों का परीक्षण कर परामर्श व उपचार दिया गया है। इस दौरान डॉ. नीरज, डॉ. अमित कश्यप, डॉ. नीतू सिंह, यतेंद्र कौशिक, साइकियाट्रिस्ट आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।