बरसाना में 12 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर शुरू
मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी मेले के लिए चिकित्सा सहायता केन्द्र सोमवार से शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्थानों पर ये केन्द्र स्थापित किए हैं, जिसमें 108 एंबुलेंस भी अलर्ट पर हैं। ये...
मथुरा बरसाना में राधाष्टमी मेले में दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ लगाए गए चिकित्सा सहायता केन्द्र सोमवार से शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बरसाना मंदिर प्रागंण, प्रवेश द्वार सीढ़ियों के पास, राधा स्वामी बगीची, वृषभान कुंड तिराहा बस स्टैंड, श्रीमान मंदिर, थाना बरसाना, राणा की प्याऊ,परिक्रमा मार्ग गहवर वन बरसाना, पुराने मंदिर के पास आदि स्थानों पर चिकित्सा सहायता केन्द्र लगाए हैं। 108 एंबुलेंस भी अलर्ट हैं। शिविर 11 सितम्बर तक चलेंगे। नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डाक्टर अशोक कुमार द्वारा पूछताछ की जा रही है। कंट्रोल रूम प्रभारी डाक्टर भूदेव सिंह के अनुसार सीएमओ डाक्टर एके वर्मा द्वारा केन्द्रों की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।