महानगर के 18 किलोमीटर लंबे नालों की होगी सफाई
Mathura News - नगर निगम की टीमें 9 अप्रैल से शुरु करेंगी अभियान-नगर निगम की टीमें 9 अप्रैल से शुरु करेंगी अभियान -6 क्यूआर टीमें तैनात, पोकलेन मशीनों का होगा प्रयोग

बारिश शुरु होने से पहले महानगर के 18 किलोमीटर लंबे नालों की तली झाड़ सफाई करने की चुनौती नगर निगम मथुरा-वृंदावन के सामने है। इस चुनौती को पूरा करने के लिए निगम ने विस्तृत रणनीति तय की है। खासकर, नाला सफाई में सबसे बड़ी अड़चन बनने वाले अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। यही नहीं नालों से निकलने वाले सिल्ट के भी तत्काल उठान इंतजाम किए जा रहे हैं। अभियान 9 अप्रेल से शुरु किया जाएगा। बताते चलें कि बारिश के वक्त महानगर में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई एक बड़ी चुनौती बनती रही है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में नालों की लंबाई करीब 18 किलोमीटर है। इनमें 14 बड़े नाले हैं, जिनकी सफाई सबसे बड़ी चुनौती है। इनके अलावा 23 मझोले और 35 छोटे नाले हैं। इन नालों की सफाई के लिए 9 अप्रेल से अभियान शुरु किया जाएगा। इसके लिए वृंदावन जोन में दो जेसीबी व एक पोकलेन मशीन के साथ टीम करेगी, जबकि मथुरा में 6 जेसीबी व दो पोकलेन के साथ टीम काम करेगी। 6 क्यूआर टीम भी तैनात की जा रही हैं। 20 ट्रैक्टर और टम्पर निरंतर सिल्ट का उठान करेंगे। यही नहीं नाला सफाई अभियान में सबसे बड़ी अड़चन बनने वाले अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए प्रवर्तन दल के साथ टीमें अलग अभियान चलाएंगी। जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि हर हाल में 21 जून तक समस्त नालों की तली झाड़ सफाई की जा सके।
नाला सफाई अभियान की नियमित मॉनीटरिंग भी होगी, ताकि अभियान की गति बनी रहे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें लगाकर काम कराया जा सके। नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग ने बताया कि कोशिश यह की जा रही है। नालों से निकलने वाले सिल्ट को तत्काल ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से उठा लिया जाए, ताकि राहगीर व वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।