Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMathura-Vrindavan Municipal Corporation Removes Illegal Occupation at Kashiram Colony

नगर निगम की जमीन पर की बाउंड्री ध्वस्त कराई

Mathura News - धौरेरा बांगर गोशाला बनाकर किया जा रहा था अवैध कब्जा-धौरेरा बांगर गोशाला बनाकर किया जा रहा था अवैध कब्जा -झांसे में आकर जमीन खरीदने वालों ने कब्जा हटान

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने बुधवार को धौरेरा बांगर स्थित काशीराम कॉलोनी के पीछे हो रहे अवैध कब्जे को हटवाकर ज़मीन को मुक्त कराया। यहां बाउंड्रीवाल भी ध्वस्त करते हुए नगर निगम की सम्पत्ति होने का बोर्ड लगा दिया गया। साथ ही पुन: अवैध कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के निर्देशन में बुधवार को नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ वृन्दावन स्थित धोरेरा बांगर पहुंच गयी। यहां नवीन उप मंडी स्थल के पीछे डिग्री कॉलेज के समीप नगर निगम की 3000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। यहां पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से बाउण्ड्री वॉल व गोशाला बनाकर कब्जा कर लिया था। अवैध रूप से प्लाटिंग भी की जा रही थी। नगर निगम की टीम ने बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करते हुए अवैध कब्जा हटाया। इसके बाद यहां नगर निगम की सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया गया। झांसे में आकर कॉलोनी में प्लॉट खरीद चुके लोगों ने विरोध किया, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। लोगों का आरोप था कि किसी बाबा से ज़मीन खरीदी थी। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त कब्जा केदार सिंहव राघवेंद्र आदि ने किया था। अवैध कब्जा हटाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि पुन: यहां अवैध कब्जा किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन दल के अलावा कार्रवाई में कानूनगो गंगाराम आदि थे। सरकारी ज़मीन को अपना बताकर बेचने की जानकारी भी हुई है। इसकी जांच कराकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें