Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMathura Vrindavan Municipal Corporation Extends 10 Property Tax Discount Until December 31 2024

कर जमा करने पर छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया

मथुरा वृंदावन नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के संपत्ति कर बिलों में 10 प्रतिशत की छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय पार्षदों की मांग और जनता की परेशानियों को देखते हुए किया गया है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 23 Nov 2024 12:13 AM
share Share

मथुरा वृंदावन नगर निगम के पार्षदों की मांग पर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के संपत्ति कर बिलों में वर्तमान कर की धनराशि पर 10 प्रतिशत की छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि जनता की परेशानियों को देखते हुए और निगम पार्षदों की मांग पर राजस्व विभाग द्वारा भेजी गई फाइल पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दे दी है। नगर निगम के पार्षद राजवीर सिंह ने बताया कि इस छूट से बड़ी संख्या में आम उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि पार्षदों ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और नगर विकास के निदेशक को लखनऊ में ज्ञापन देकर मांग की थी कि कर मे 10 प्रतिशत की छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जाए और 15वें वित्त आयोग की बैठक अति शीघ्र बुलाई जाए। जिसमें से एक मांग को स्वीकार करते हुए यह कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें