फर्नीचर गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Mathura News - बुधवार को राया के भट्ठा कॉलोनी में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। बिजली के खंभे से टूटे तार के गिरने से आग लगी, जिससे लगभग पांच लाख का सामान जल गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और अधिकारी मौके पर...
बुधवार की दोपहर राया के भट्ठा कॉलोनी में फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी। आग में करीब पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया। दोपहर 12 बजे भट्ठा कॉलोनी पर राया निवासी शौहिल, इमरान आदि कारिगरों के साथ फर्नीचर बनाने का काम कर रहे थे। अचानक बिजली के खंभे से तार टूट कर थिनर के ड्रम पर गिर गया, जिससे आग लग गयी। आग लगने के साथ ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, राकेश बंसल एक विधुत कर्मी मौके पर पहुंच गए और बिजली सप्लाई को बंद कराया। शौहिल ने बताया कि आग लगने के कारण पांच लाख से अधिक का नुक़सान हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।