Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMass Protest in Mathura Against Terror Attack Document Writers Association Halts Work

पहलगाम कांड : दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने विरोध में नहीं किया कार्य

Mathura News - मथुरा में पहलगांम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ व्यापक विरोध हो रहा है। मथुरा बंद के समर्थन में दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने गुरुवार को कार्य ठप रखा। इसके कारण उप निबंधन कार्यालय में सन्नाटा छा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 2 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम कांड : दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने विरोध में नहीं किया कार्य

मथुरा। पहलगांम में हुए आंतकी हमले का चारों ओर विरोध हो रहा है। एक ओर लोगों ने मथुरा बंद का समर्थन कर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, वहीं मथुरा बंद का दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने भी समर्थन करते हुए गुरुवार को कार्य नहीं किया। दस्तावेज लेखक निबंधन समिति द्वारा कार्य से विरत होने के कारण गुरुवार को उप निबंधन कार्यालय सदर के प्रथम और द्वितीय में सन्नाटा छाया रहा। बाहर गेट पर ताला लगा दिया गया। रजिस्ट्री न होने के कारण सरकार के लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है। बंद के समर्थन में दस्तावेज लेखक निबंधन समिति सदर मथुरा द्वारा अपना सहयोग देते हुए कार्य से विरत रहा गया।

समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी प्रधान कातिब, संरक्षक सोहनलाल शर्मा, सचिव केके चौधरी, रामकिशन पाठक एड., प्रेमसिंह कातिब, उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कार्य से विरत रहकर विरोध जताया। दस्तावेज लेखक निबंधन समिति के आह्वान का असर गुरुवार को रजिस्ट्री आफिस में देखने को मिला। जहां कातिबों की हड़ताल के चलते एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। आम दिनों में जब रजिस्ट्री आफिस में पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती थी, वहीं गुरुवार को बाहर ताला लटका हुआ था। उप निबंधक अजय त्रिपाठी ने बताया कि हर दिन उप निबंधन कार्यालय प्रथम और द्वितीय में 200 से अधिक रजिस्ट्री होतीं हैं, लेकिन आज एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। फोटो-23-दस्तावेज लेखक निबंधन समिति सदर के विरोध के बाद कार्यालय के बाहर लगा ताला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें