Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMass Pilgrimage on Devuthan Ekadashi in Mathura-Vrindavan 54 km Parikrama

54 किलोमीटर परिधि में बनी मानव श्रंखला

देवोत्थान एकादशी पर मंगलवार को मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ ने 54 किमी लंबी परिक्रमा लगाई। सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ, जो दोपहर तक जारी रहा। परिक्रमा मार्ग में फल-फलों और चाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 13 Nov 2024 12:55 AM
share Share

देवोत्थान एकादशी पर मंगलवार को मथुरा-वृंदावन की तीन कोस की परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हालांकि, अक्षय नवमी की अपेक्षा तीन वन की परिक्रमा लगाने वाले परिक्रमार्थियों की संख्या कम रही। 54 किमी लंबी परिक्रमा लगाने के साथ श्रद्धालुओं ने प्राचीन देवालयों के दर्शन किए। सोमवार को भी देवोत्थान एकादशी का त्योहार मनेगा। अक्षय नवमी व कंस वध के उपरांत बीती रात से शुरु हुई तीन वन की परिक्रमा के लिए मंगलवार की सुबह आस्था का रेला उमड़ पड़ा। मथुरा-वृंदावन और गरुण गोविंद के रूप में प्रसिद्ध तीन वन यानि की 18 कोस की इस परिक्रमा में सबसे ज्यादा भीड़ ग्रामीण अंचल के लोगों की नजर आयी। मथुरा जनपद के अलाव आसपास के जनपद के लोगों ने भी बड़ी संख्या में परिक्रमा दी। परिक्रमार्थियों का रेला सुबह चार बजे से बढ़ना शुरु हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। विश्राम घाट से परिक्रमा का प्रारंभ करने के बाद श्रद्धालुओं का रेला बंगाली घाट, ध्रुव घाट, जीआईसी चौराहा, नौगजा अंबाखार, क्वालिटी चौराहा, डेंपियर नगर, सौंख अड्डा, शिवताल, नया बस स्टैंड, कंकाल देवी मंदिर, भूतेश्वर महादेव, जगन्नाथपुरी, पोतरा कुंड, महाविद्या मैदान, सरस्वती कुंड, गोकुल रेस्टोरेंट, राष्ट्रीय राजमार्ग, छटीकरा, गरुण गोविंद, बांके बिहारी, केसी घाट, अक्रूर, जयसिंहपुरा, मोक्षधाम, चक्रतीर्थ घाट, कंस किला, गऊ घाट होते हुए विश्राम घाट पर सम्पन्न हो रही थी। इस बीच मथुरा की पंचकोसीय परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ रही।

ये श्रद्धालु सरस्वती कुंड से चामुंडा होते हुए गायत्री तपोभूमि होकर मोक्षधाम होते हुए विश्राम घाट पहुंचे। परिक्रमा मार्ग में फल, फलाहार, गन्ना, सिंघाड़े, चाट-पकौड़ी व खेल-खिलौने बेचने वालों लंबी कतार थी। चाय की दुकानें भी बड़ी संख्या लगी हुई थीं। परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए लोगों ने कहीं विश्राम स्थल तो कहीं भंडारे लगाए थे। परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले प्राचीन मंदिर और कुंड सरोवरों पर भी पहुंच कर परिक्रमार्थियों ने दर्शन किए। प्रमुख स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। सेवभावियों ने परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह निशुल्क शिविर लगाकर भक्तों को खाद्य एवं पेय सामग्री वितरित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें