वृंदावन परिक्रमा मार्ग में बनी मानव श्रृंखला
रविवार को अक्षय नवमी पर श्रीधाम वृंदावन और मथुरा में युगल परिक्रमा का आयोजन हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने दिनभर मानव श्रृंखला बनाते हुए परिक्रमा की। भक्तों ने हरिनाम स्मरण करते हुए और भजन कीर्तन करते हुए...
रविवार को अक्षय नवमी के पुण्यपर्व पर श्रीधाम वृंदावन व मथुरा की युगल परिक्रमा करने वाले असंख्य श्रद्धालुओं ने वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में दिनभर मानव श्रृंखला बनी रही। साल में सिर्फ एक ही बार लगने वाली युगल परिक्रमा करने के लिए बीती रात से ही ब्रजवासी एवं बाहर से आये भक्तजनों का सैलाब एक बार उमड़ने के बाद रविवार देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर बहुत से भक्तों ने तीन वन की परिक्रमा भी लगाई। अक्षय नवमी पर परिक्रमा करने वाले बुजुर्ग भक्तों की टोलियां जहां हरिनाम स्मरण करते हुए परिक्रमा लगा रहीं थीं, वहीं बच्चे दौड़-दौड़ कर परिक्रमा कर रहे थे। युवतियाँ अपनी सखी सहेलियों के साथ भजन कीर्तन करती हुईं परिक्रमा लगाती दिखाई दीं। बीती रात से आज रात्रि तक चली इस युगल परिक्रमा में लाखों भक्तों ने भाग लिया। हर बार की तरह इसमें ब्रजवासी परिवारों की अधिकता रही, हालांकि शनिवार-रविवार होने के चलते इस बार युगल जोड़ी की परिक्रमा में भारी संख्या में बाहर से आये भक्तों भी सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया, वहीं बहुत से भक्तों ने वृंदावन-मथुरा-गरुण गोविन्द अर्थात तीन वन की परिक्रमा भी लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।