भंडारे में देर शाम तक लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
क्षेत्र के गांव आजनोख में श्रीमद्भागवत कथा का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ। लोगों ने देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें मालपुआ और सब्जी शामिल थी। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भंडारे में...
क्षेत्र के गांव आजनोख में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर पूरे ब्रजमंडल का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इमसें देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें मालपुआ एवं सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी सहभागिता करने पहुंचे। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। प्रसाद वितरण की व्यवस्थाओं को कैबिनेट मंत्री ने देखा गया। भंडारे में चारों तरफ कार्यकर्ता लगन मेहनत से व्यवस्थाएं संभालते रहे। इसके लिए दर्जनों वार्ड बनाए गए थे। प्रत्येक वार्ड में गांववार जिम्मेदारी सौंपी गई। व्यवस्थाओं संभालने को गांव की सरदारी ने जिम्मेदारी निभाई। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी रोड पर तैनात रहे। प्रसाद बनाने को दूर-दूर के कारीगर बुलाए गए। इसमें मालपुआ बनाने के लिए 60 भट्टियां चलती रहीं। वहीं सब्जी बनाने के लिए दर्जनों भट्ठियों की व्यवस्था की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।