Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMarried woman given three divorces

विवाहिता को दिया तीन तलाक

Mathura News - कोसीकलां। समीपवर्ती गांव निवासी विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट करने और पति पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 19 Jan 2021 07:12 PM
share Share
Follow Us on

समीपवर्ती गांव निवासी विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट करने और पति पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाना कोसीकलां में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव निवासी व्यक्ति ने करीब छह वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी हरियाणा के नूंह मेवात निवासी युवक के साथ की थी। आरोप है कि विवाहिता के दो बच्चे होने के बाद सुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मामले में कई बार पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बन सकी और ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि विगत दिवस देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर अभ्रदता की, जिसकी शिकायत पति एवं सास ससुर से की लेकिन इन्होंने देवर से कुछ न कहते हुए उसी के साथ ही मारपीट कर दी। पति ने भी उसके साथ मारपीट करते हुए तलाक की बात कहते हुए उसे मायके छोड़ कर चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें