ईदगाह को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, युवक दबोचा
शाही ईदगाह मस्जिद के पास डीग गेट पर कार में बैठे युवक को पुलिस ने हटाया, तो उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। युवक ने मस्जिद उड़ाने की धमकी दी, जिससे पुलिस और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गईं। बाद में...
शाही ईदगाह मस्जिद के बाहर डीग गेट वाले मुख्य रोड पर पुलिस स्टॉपर के समीप कार में बैठे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने हटाया तो उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। इससे हड़कंप मच गया। युवक ने चौकी पहुंच कर शाही ईदगाह मस्जिद को उड़ाने की बात कह दी। यह सुन पुलिस व खुफिया एजेंसी हरकत में आ गयी। पुलिस ने उसे जेल भिजवा दिया। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीग गेट चौकी से आगे मुख्य सड़क से ईदगाह जाने वाले रास्ते पर लगे पुलिस के स्टॉपर के समीप कार चालक ने कार खड़ी कर दी। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे कार को वहां से हटाने को कहा तो उसने कहा कि वह किसी को लेने आया है उसे आगरा लेकर जायेगा। यह सुन ट्रैफिक कर्मी ने चालान करने की बात कह दी। यह सुन कार में बैठे युवक ने कार की खिड़की बंद करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और शोर मचाने लगा। इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर इलाका पुलिस ने उसे कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसने खिड़की नहीं खोली। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी प्रवीन मलिक बताया कि तभी पुलिस ने फायर बिग्रेड बुलाने के बाद कार की खिड़की का शीशा तोड़ कर उसे बमुश्किल बाहर निकाल कर चौकी डीग गेट ले गये। वहां पहुंचने पर वह जोर से कहने लगा कि वह ईदगाह मस्जिद को उड़ाने आया है। यह सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि कार चालक पुष्पेन्द्र चौधरी निवासी मीरा विहार कालोनी, जमुनापार का रहने वाला है। वह कार चालक है। वह शराब पीये प्रतीत होने पर उसका मेडिकल कराया है। उसके बारे में गहनता से पुलिस व एजेंसी आदि द्वारा जांच की गयी, जमुनापार थाने में भी उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं मिला। बाद में पुलिस ने उसे शांति भंग में चालान कर जेल भिजवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।