Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMan Threatens to Blow Up Shahi Eidgah Mosque Causes Commotion with Petrol Incident

ईदगाह को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, युवक दबोचा

शाही ईदगाह मस्जिद के पास डीग गेट पर कार में बैठे युवक को पुलिस ने हटाया, तो उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। युवक ने मस्जिद उड़ाने की धमकी दी, जिससे पुलिस और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गईं। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 1 Sep 2024 11:35 PM
share Share

शाही ईदगाह मस्जिद के बाहर डीग गेट वाले मुख्य रोड पर पुलिस स्टॉपर के समीप कार में बैठे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने हटाया तो उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। इससे हड़कंप मच गया। युवक ने चौकी पहुंच कर शाही ईदगाह मस्जिद को उड़ाने की बात कह दी। यह सुन पुलिस व खुफिया एजेंसी हरकत में आ गयी। पुलिस ने उसे जेल भिजवा दिया। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीग गेट चौकी से आगे मुख्य सड़क से ईदगाह जाने वाले रास्ते पर लगे पुलिस के स्टॉपर के समीप कार चालक ने कार खड़ी कर दी। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे कार को वहां से हटाने को कहा तो उसने कहा कि वह किसी को लेने आया है उसे आगरा लेकर जायेगा। यह सुन ट्रैफिक कर्मी ने चालान करने की बात कह दी। यह सुन कार में बैठे युवक ने कार की खिड़की बंद करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और शोर मचाने लगा। इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर इलाका पुलिस ने उसे कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसने खिड़की नहीं खोली। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी प्रवीन मलिक बताया कि तभी पुलिस ने फायर बिग्रेड बुलाने के बाद कार की खिड़की का शीशा तोड़ कर उसे बमुश्किल बाहर निकाल कर चौकी डीग गेट ले गये। वहां पहुंचने पर वह जोर से कहने लगा कि वह ईदगाह मस्जिद को उड़ाने आया है। यह सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि कार चालक पुष्पेन्द्र चौधरी निवासी मीरा विहार कालोनी, जमुनापार का रहने वाला है। वह कार चालक है। वह शराब पीये प्रतीत होने पर उसका मेडिकल कराया है। उसके बारे में गहनता से पुलिस व एजेंसी आदि द्वारा जांच की गयी, जमुनापार थाने में भी उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं मिला। बाद में पुलिस ने उसे शांति भंग में चालान कर जेल भिजवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें