Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMan Arrested for Rape and Fraud in Mathura Victim Lured with Marriage Proposal

शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म और लाखों की ठगी

Mathura News - मथुरा की कोतवाली पुलिस ने झारखंड की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का प्रस्ताव देकर उसे मथुरा बुलाया और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 10 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

थाना कोतवाली पुलिस ने झारखंड की युवती के साथ शादी का झांसा दे मथुरा घूमने के बहाने यहां आकर दुष्कर्म व रुपये ठगने के आरोपी को माल गोदाम रोड नया बस स्टैंडके समीप से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर झारखंड पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मथुरा कोतवाली भेजी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि गुरुवार सुबह वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार जोशी, उप निरीक्षक मांगेराम, सर्विलांस के हेड कांस्टेबल गोपाल ने सर्विलांस की मदद से सुबह करीब साढ़े 11 बजे माल गोदाम रोड मोड़, नया बस स्टैंड के समीप से शादी करने का झांसा देकर युवती को मथुरा लाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और बहाने से ठगी करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी अमितोष कुमार नागर निवासी गांव प्रीतमपुरा, खानपुर, झालावाड़, राजस्थान को गिरफ्तार किया।

शादीडॉटकॉम से की थी दोस्ती

छत्तीसगढ़ निवासी पीड़िता द्वारा कराई गयी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि पांच जुलाई-2022 को जीवनसाथी एप शादी डॉट कॉम से उसकी मुलाकात अनितोष नागर से हुई थी। कुछ मुलाकातों के बाद अनितोष कुमार नागर ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। दोस्ती के बाद शादी की बातें होने पर अनितोष में मुलाकात करने मथुरा बुलाया। 12 जुलाई को दोनों की मथुरा स्टेशन पर मुलाकात हुई। वह उसे कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया। वहां शादी के लिये दोनों राजी हो गये। उसी रात आरोपी ने उसके मना करने के बाद शारीरिक संबंध बनाये। अगले दिन उसने पांच हजार फोन पे अकाउंट में ट्रांसफर कराये और स्टेशन से जाते समय साढ़े छह हजार रुपये लिये। इसके बाद भी बातचीत होती रहीं। बाद में उसे महाकाल दर्शन के बहाने बुलाया। इस दौरान वह बहाने से रुपये लेता रहा। बाद में 17 अगस्त- 2022 को आरोपी ने उनके घर आकर शादी में एक कार की मांग रखी। इसकी मना करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर धमकी देते हुए शादी करने से इंकार करने लगा। उसने डरा धमका कर और बहाने से तीन लाख रुपये भी ठग लिये।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि झारखंड पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जीरो एफआइआर दर्ज करने के बाद मथुरा कोतवाली भिजवाई। उसे सात जनवरी को दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की। गुरुवार को पकड़ कर चालान किया है।

गोंडा में मथुरा के युवक की हादसे में मौत

बाइक सवार की सड़क हादसे में हुई मौत

--मथुरा जिले के राया के गांव आयरा खेरा का रहने वाला था 22 वर्षीय युवक

---गोंडा के गांव कलुआ बेलोठ में मौसी के घर था आया हुआ

--बाइक सवार दोनों घायल अलीगढ़ में भर्ती

गोंडा/मथुरा संवाददाता। जिला मथुरा के राया के गांव आयरा खेरा के रहने वाले 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की गोंडा गोरई रोड पर गांव बरौला पर सामने सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक गोंडा के गांव कलुआ बेलोठ में मौसी के घर आया हुआ था।

22 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ओमप्रकाश गांव आयरा खेरा थाना राया जिला मथुरा अपनी मौसी के यहां कलुआ बेलोठ थाना गोंडा किसी काम से आया हुआ था। गुरुवार की सुबह 8:30 बजे के लगभग किसी काम से वह अपनी मोटरसाइकिल पर अपने मौसी के दो लड़कों के साथ गोंडा किसी काम से जा रहा था। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। गोंडा गोरई रोड पर गांव बरौला पर सामने से बोलोरो गाड़ी आ रही थी। जिससे उनकी बाइक टकरा गई। तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तत्काल गोंडा पुलिस मौके पर पहुंची। देवेंद्र पुत्र ओमप्रकाश को जिला अलीगढ़ रेफर किया गया। सिर में चोट ज्यादा लगने के कारण उसकी जिला अस्पताल अलीगढ़ में मौत हो गई। देवेंद्र दो भाइयों में छोटा था। बाइक पर सवार 18 वर्षीय रोहित पुत्र नानक चंद्र निवासी कलुआ बेलोठ थाना गोंडा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 22 वर्षीय वरुण पुत्र प्रेमवीर निवासी कलुआ बेलोठ को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें