Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMaharaja Agrasen Procession A Grand Celebration in Bharatpur with Cultural Displays and Community Participation

शहर में निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

श्री अग्रवाल सभा की महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा का शुभारंभ चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज भरतपुर गेट से हुआ। शहर में निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 5 Oct 2024 12:42 AM
share Share

श्री अग्रवाल सभा की महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज भरतपुर गेट से हुआ। इसमें सर्वप्रथम ऊंट घोड़ों पर सवार अंगरक्षकों के साथ गणेशजी की झांकी रही। इसके बाद मां दुर्गा, सरस्वती, महालक्ष्मी की दिव्य झांकियां शामिल थीं। इसमें 18 राजकुमार उज्जैन के डमरू ढोल वाले एवं खाटू श्याम सेवादर परिवार के साथ थे। वहीं समाज के महिला पुरुष बैंडबाजों पर भजन कीर्तन करते हुए निकले। महाराजा अग्रसेन के स्वरूप अनिल अग्रवाल लालू मुख्य अतिथि रविकांत गर्ग पूर्व राज्य मंत्री, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल, बांकेलाल सर्राफ घुंघरू वाले, मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास, अध्यक्ष अशोक बंसल, प्रधानमंत्री सुभाष सिक्का, पूर्व अध्यक्ष महावीर मित्तल, पूर्व प्रधानमंत्री सुरेश चंद आरके, तिलकद्वार अध्यक्ष हरिओम मांट वाले, मंत्री कृष्णमुरारी नेता, पूर्व अध्यक्ष महेशचंद्र अग्रवाल, पूर्व मंत्री हेमंत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सर्राफ, कोषाध्यक्ष मुकेश कोसी, मुख्य शोभायात्रा संयोजक कपिल अग्रवाल पीएलए, उपाध्यक्ष योगेश बंसल, कोषाध्यक्ष राजकुमार रद्दी उपस्थित हुए। इसके अलावा मुख्य मीडिया प्रभारी योगेश गोयल, संगठन मंत्री धीरज गोयल, प्रचार मंत्री संदीप अडूकी,आय व्यय निरीक्षक अतुल हार्डवेयर, मुख्य संयोजक तिलक द्वार शंकरलाल सर्राफ, मुख्य मेला संयोजक किशोर मित्तल, मुख्य चंदा संयोजक अतुल शोरावाले, महेशचंद कसेरे साड़ी, पुष्पांजलि संयोजक दीपक उस्पार, मनोज बंसल कागजी, दीपक गर्ग आढती, प्रभात अग्रवाल श्री महाराजा अग्रसेन जी की आरती करके सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणियों के साथ समाज के अग्रवाल बंधु उपस्थित हुए।

शोभायात्रा अग्रसेन महाराजा को मुकुट धारण एवं दुपट्टा पहनाकर प्रारंभ हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा और मंडल एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह किया गया। श्री अतिथि भवन भरतपुर गेट अग्रवाल धर्मशाला से विधि विधान से महाराजा अग्रसेन स्वरूप अनिल अग्रवाल लालू, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील कनुआ के साथ अग्रसेन की प्रतिमा का डोला भी साथ चला। जिसमें शहर की समस्त अग्रवाल घीया मंडी में गर्ग प्रिंटिंग प्रेस और एसबीआई बैंक के नीचे महिला मंडलों द्वारा द्वारा महाराज की आरती उतारी और स्वागत किया। चौक बाजार में सर्राफा कमेटी द्वारा, दुर्गाचंद गली पर प्रथम पहल फाउंडेशन, संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोयल, कोषाध्यक्ष पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल सर्राफ, मनीष शोरा वाले, मनोज अग्रवाल सर्राफ, अग्रवाल जन कल्याण समिति, अग्रसेन मानव सेवा मंडल, और अग्रसेन स्वरूप अनिल की तरफ से जेबी प्लाजा कुशक गली पर पुरुषोत्तम दास सर्राफ, सुनील अग्रवाल कनुआ, गौरांग अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, एवं परिवार के सदस्यों द्वारा स्वागत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें