हनुमत विहार: भूखंडों के आवंटन का होगा लाइव प्रसारण
आवेदक घर बैठे प्राधिकरण की वेबसाइट पर देख सकेंगे प्रक्रियाआवेदक घर बैठे प्राधिकरण की वेबसाइट पर देख सकेंगे प्रक्रिया मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधि
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की हनुमत विहार आवासीय योजना के 230 आवासीय भूखंडों का आवंटन लाटरी ड्रा प्रक्रिया के माध्यम से 25 और 26 नवंबर को किया जाएगा। इस आवंटन की प्रक्रिया का लोग लाइव प्रसारण के माध्यम से अपने घर बैठे प्राधिकरण की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ऑनलाइन लाईव स्ट्रीमिंग का लिंक लाटरी ड्रा की तिथि के दिन मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की वेबसाइट एवं मथुरा-प्राधिकरण के एक्स अकाउंट पर भी उपलब्ध होगा, जिनकी लाटरी खुलेगी उनको फोन पर मैसेज भी दिए जाएंगे। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि 25 नवंबर को आर-1 कैटेगिरी 170 से 225 वर्ग मीटर के 26 प्लाट एवं आर-2 कैटेगिरी 120 से 150 वर्ग मीटर के 77 प्लाटों की लॉटरी निकाली जाएगी, जबकि 26 नवंबर को आर-3 कैटेगिरी 70 से 119 वर्ग मीटर के 127 प्लाट की लॉटरी खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के आद 7502 पात्र आवेदकों तथा 28 अपात्र आवेदकों की सूची वेवसाइट पर लोड कर दी गयी है। 28 अपात्र आवेदकों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई ईएमडी धनराशि को बैंक के माध्यम से वापस की जाएगी। बताया जा रहा है कि डैम्पीयर नगर के पाचजन्य प्रेक्षागृह पर लाटरी ड्रा का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।