Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMadhura Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment and Plastic Ban Campaign

अस्थाई अतिक्रमण हटाए, प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

Mathura News - नगर निगम मथुरा-वृंदावन की टीम ने शुक्रवार ने सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ व प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान च

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 26 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
अस्थाई अतिक्रमण हटाए, प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

मथुरा, नगर निगम मथुरा-वृंदावन की टीम ने शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ व प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 2100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने सिविल लाइन से औरंगाबाद रोड होते हुए टाउनशिप तक एवं नए बस अड्डे से भूतेश्वर तिराहा डीग गेट पुलिस चौकी से अग्रसेन चौराहा होते हुए गायत्री तपोभूमि तथा वापसी में अग्रसेन चौराहा से डीग गेट पुलिस चौकी, भूतेश्वर तिराहा होते हुए नए बस अड्डे तक अतिक्रमण अभियान चलाया एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। सिविल लाइन से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर फुटपाथ पर लगे हुए ठेला एवं ढकेलों को हटाया गया एवं फुटपाथ को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण जैसे ढकेल ठेले, खोमचे इत्यादि हटाए गए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक भी जब्त की गई। अभियान में ईटीएफ टीम के साथ क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, निहाल सिंह एवं क्षेत्रीय सुपरवाइजर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें