गैस कैप्सूल से रिसाव, हड़कंप
राया/सोनई (मथुरा)। हाथरस रोड पर सोनई के पास टैंकर से गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर रिफाइनरी प्रशासन व पुलिस...
राया/सोनई (मथुरा)। हाथरस रोड पर सोनई के पास टैंकर से गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर रिफाइनरी प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान वाहनों को जहां के तहां रोक कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। इसके बाद गैस रिसाव को सही कर टैंकर को गंतव्य को रवाना किया, तब कहीं जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
रविवार को विजय नगर, मध्य प्रदेश से एलपीजी गैस लेकर टैंकर सलेमपुर, सिकंदराराऊ, हाथरस जा रहा था। हाथरस रोड पर टैंकर से गैस रिसाव होता देख पीछे से जा रहे वाहन चालक ने टैंकर चालक को बताया। इसकी जानकारी होते ही चालक ने सोनई रेलवे स्टेशन के पास टैंकर रोक पुलिस व विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। गैस रिसाव की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक राया शिव प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बिचपुरी संदीप कुमार ने मौके पर पहुंच राया-हाथरस की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर टैंकर को रोड से हटकर खाली स्थान पर खड़ा कराया। वहीं बीपीसीएल सलेमपुर, मथुरा रिफाइनरी से बीपीसीएल, आईओसीएल व अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंची। एक्सपर्ट टीम ने घंटों की मशक्कत कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गैस रिसाव को कोटिंग से बंद कर सलेमपुर, हाथरस रवाना कराया, तब कहीं जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। आईओसीएल ऑपरेटर ओमशरण पाल ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना पर पहुंची टीम ने काफी मेहनत, मशक्कत के बाद सकुशल गैस रिसाव को बंद कर भारत पैट्रोलियम टीम के साथ सलेमपुर हाथरस भेज दिया।
बैराज के पास टक्कर लगने से हुआ रिसाव
गैस टैंकर चालक दिगम्बर ने बताया कि वह विजयपुर (मध्य प्रदेश) से एलपीजी लेकर टैंकर से सलेमपुर जा रहा था। गोकुल बैराज पर किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी थी। उस समय ऐसा कुछ नहीं था। हाथरस रोड पर एक वाहन चालक ने बताया कि तुम्हारे टैंकर से गैस रिसाव हो रहा है। इसकी जानकारी होते ही सोनई स्टेशन के समीप खाली जगह पर सड़क किनारे टैंकर रोक रिसाव स्थल के पाइप को कपड़े से बांधकर संबंधित अधिकारी व पुलिस को सूचना दे दी थी। राया थाना पुलिस ने हाथरस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को गांव सरूपा के समीप रोक कर टैंकर को खाली जगह पर सुरक्षित खड़ा कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।