Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsLaddu Holi Celebration in Barsana Millions Expected for Festivities

आज नंदगांव जाएगा होली का निमंत्रण, शाम को होगी लड्डू होली

Mathura News - आज लड्डू होली, कल खेली जाएगी लठामार होली आज नंदगांव जाएगा होली का निमंत्रण, शाम को होगी लड्डू होली आज नंदगांव जाएगा होली का निमंत्रण, शाम को होगी लड्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 7 March 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
आज नंदगांव जाएगा होली का निमंत्रण, शाम को होगी लड्डू होली

बृषभान के घर से शुक्रवार सुबह नंदगांव राधा सखी द्वारा होली का निमंत्रण जाएगा। शाम को राधा रानी मंदिर में पांच बजे समाज गायन के दौरान लड्डू होली खेली जाएगी। जिसको देखने के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु बरसाना धाम में उमड़ेंगे। लड्डू होली के लिए नगर में लड्डू बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं शनिवार को लठामार होली खेली जाएगी। शुक्रवार को सुबह दस बजे राधा रानी की नगरी में लाड़लीजी मंदिर से राधा दासी होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव जाएंगी। शाम को नंदगांव वासियों द्वारा होली का निमंत्रण स्वीकारने की खुशी में राधा रानी मंदिर में समाज गायन के मध्य अबीर गुलाल के बीच पांडे लीला के दौरान पद नन्दगांव कौ पांडो ब्रज बरसाने आयो। भरि होरी के बीच सजन समध्याने धायौ, पांडे बने सेवायत द्वारा लड्डू होली खेली जाएगी। मान्यता है कि द्वापर में राधा कृष्ण की लीलाओं के दौरान राधा रानी के बाबा बृषभान ने नंदगांव में होली खेलने का निमंत्रण भेजा था। जिसकी स्वीकृति देने के लिए नन्दबाबा ने अपना पुरोहित बरसाना भेजा, जहां बाबा बृषभान के समक्ष पुरोहित ने कान्हा संग होली खेलने की बात बताई तो इस पर राधा रानी की सखियों ने पुरोहित को खाने को लड्डू दिए। साथ ही एक सखी ने पुरोहित को गुलाल लगा दिया। इससे पुरोहित खीज गया, उसके पास गुलाल तो था ही नहीं। तो पुरोहित ने सखियों के ऊपर लड्डू फेंकने शुरू कर दिए। उसी परंपरा के लुप्त होने पर नारायण भट्ट ने 567 वर्ष पूर्व भगवान की लीला स्थलियों की खोज करने के बाद उन्हीं लीलाओं को शुरू कराया। यह परंपरा तभी से लगातार चली आ रही है। इस अद्भुद होली को देखने के लिए लाखों भक्त राधा रानी के धाम बरसाना में जुटेंगे।

एक घंटे खेली जाएगी लड्डू होली

लड्डू होली करीब 1 एक घंटे तक राधा रानी मंदिर में अंदर समाज गायन के दौरान खेली जाएगी। शनिवार को शाम 5 बजे रंगीली गली में लठामार होली खेली जाएगी ।

होली की दूसरी चौपाई निकली

लठामार होली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को लाड़लीजी महल से सुदामा चौक से होकर मेन बाजार, फूल गली, होते हुए रंगीली गली स्थित रंगेश्वर महादेव तक होली की द्वितीय चौपाई निकाली जाएगी। इस दौरान नव युवक रंग-गुलाल उड़ाते, नाचते-गाते मदमस्त नजर आएंगे।

चहुंओर दिख रहा होली का खुमार

बरसाना में इन दिनों होली की मस्ती चहुंओर दिख रही है। गलियां सज गईं,सज गए द्वार को देख कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर लालायित हो रहे हैं। वह होली की मस्ती में झूम रहे हैं। शुक्रवार को लड्डू होली व 8 मार्च को लठामार होली से पूर्व नगर में चारों तरफ होली की मस्ती छायी हुई है। श्रद्धालुओं के मुंह से बरबस निकल रहा है, होरी मच रही आज ब्रज में चलौ बरसाने की ओर, होरी खेले तो बरसाना आय जइयो।

मुख्यमंत्री के आने से पूर्व स्वच्छता का दिया जा रहा ध्यान

शुक्रवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आने से पूर्व नगर की गलियों से लेकर सड़कों पर विशेष साफ सफाई के साथ पानी के फब्बारों से पानी का छिड़काव किया जा रहा वहीं होली को भव्य व सुंदर दिखाने के लिए रंगीली गली से लेकर नगर के प्रवेश मार्गों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।