Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराLack of Educational and Health Facilities in Govardhan Village Residents Demand Upgradation

आन्यौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडहर बना

नगर पंचायत गोवर्धन के गांव आन्यौर में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, ग्रामीणों ने मांगी सुविधाओं में उन्नति।

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 8 Aug 2024 08:23 PM
share Share

गोवर्धन। नगर पंचायत गोवर्धन के गांव आन्यौर में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों को नही मिल रही है। करीब 8 हजार से अधिक आबादी के परिक्रमा मार्ग किनारे स्थित गांव आन्यौर में न तो उच्च शिक्षा के लिए कोई इंटर कॉलेज है और न ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोई स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र ही है। इन दोनों सुविधा के लिए स्थानीय नागरिकों को चार किलो मीटर दूर गोवर्धन कस्बा पहुंचना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर नगर पंचायत गोवर्धन की अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजकर आन्यौर में राजकीय इंटर कॉलेज व जर्जर खंडहर हो चुके उप स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग की है। अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा ने पत्र में लिखा है की वर्ष 2019 में सीमा विस्तार होने पर आन्यौर गोवर्धन नगर पंचायत का हिस्सा बन गया है। गांव में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर एक पुराना खंडहर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन खड़ा है जो की लंबे समय से बंद पड़ा है। गांव में शिक्षा के लिए सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ही है, मगर इंटर तक शिक्षा का कोई केंद्र नही है। गांव की ज्यादातर बेटियां गांव में ही शिक्षा का स्तरीय विद्यालय न हो पाने के कारण माध्यमिक शिक्षा तक नहीं ले पाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें