Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsKPL Season-2 Auction 216 Players Selected by 12 Franchises at CP Cricket Stadium

केपीएल सीजन में लगी 216 खिलाड़ियों की बोली

Mathura News - क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्सीलेंस द्वारा आयोजित केपीएल सीज़न-2 में 12 फ्रेंचाइजियों ने 216 खिलाड़ियों का चयन किया। 25 मई से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के लिए बोली में 7 साल के विराट गुर्जर का नाम सबसे कम उम्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 9 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
केपीएल सीजन में लगी 216 खिलाड़ियों की बोली

क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्सीलेंस द्वारा 25 मई से सीपी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहे केपीएल सीज़न-2 में 12 फ्रेंचाइजियों ने 216 खिलाड़ियों को चुना। हर टीम में 18 खिलाड़ी लिये गए। इसके लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता नागेंद्र सिकरवार ने ट्रॉफी पर से पर्दा हटाकर ऑक्शन का शुभारंभ किया। ऑक्शन में ओडिशा, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी आदि राज्यों की टीमें रहीं। जिसमें नैक्सेज नाइट राइडर्स कोलकाता, डीपीएस योद्धा मानघड़ी, यमुनापुत्र इलेवन, ग्वालियर चीता, आरएस स्टार, बल्देव ब्लास्टर, गैट वैल राइजिंग स्टार, ब्रजभूमि सुपर किंग्स, प्रीमियर एक्वाटेक पैंथर्स, अल्टीमेट वैदिक वॉरियर्स, लेंस स्पोर्ट्स एवं ब्रज बिहारी वॉरियर्स टीम और उनके ओनर मौजूद रहे।

बोली के दौरान सबसे कम उम्र में 7 साल का विराट गुर्जर बिका। इसमें अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ी खरीदे गए हैं। ऑक्शन में जमुनापार थाना इंचार्ज अजय किशोर, हरवीर सिंह, मनोज चौधरी, देशराज सिंह, रजनीश भारद्वाज, वीरेन्द्र बाल्यान, योगेंद्र चौधरी, प्रकेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह, बादशाह, राजू शर्मा, ज्ञानेन्द्र, अमित शर्मा, रेणू अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें