Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराKovid-19 helpdesk opened in district government offices

जनपद के सरकारी कार्यालयों में खोली गयी कोविड-19 हेल्पडेस्क

मथुरा। कोविड -19 के दृष्टिगत कार्यालयों में, जहां पर काफी संख्या में कर्मचारियों व जनता का आना जाना होता है, हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं, जिसके माध्यम से कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों व आमजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 29 June 2020 07:07 PM
share Share

कोविड -19 के दृष्टिगत कार्यालयों में, जहां पर काफी संख्या में कर्मचारियों व जनता का आना जाना होता है, हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं, जिसके माध्यम से कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों व आमजन की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के पास सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध है।

इस बारे में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि हेल्प डेस्क पर रोस्टर के मुताबिक कार्मिक की तैनाती दो सप्ताह के लिए की गई है, दो सप्ताह बाद दूसरे कर्मचारी को लगाया जाएगा। हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी नियमित रूप से मास्क, ग्लब्स को धारण करेगा। आगंतुकों से संपर्क करते समय दो गज की दूरी बनाए रखेगा। डेस्क पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को कोविड 19 के संबंध में अपेक्षित जानकारी प्रदान की गई है। हेल्प डेस्क पर सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर व पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध है।

स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी व्यक्ति में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ तथा गले में खरास हो तो इसकी सूचना राज्य स्तर के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 या जिला कंट्रोल रूम नंबर 0565-2471914, 2970374 एवं 2970373 को दिये जाने के निर्देश है। वहीं हेल्प डेस्क पर तैनात कार्मिक द्वारा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। डेस्क पर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग के बाद सभी उपकरण को विसंक्रमित किया जाएगा। व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर सीएमओ या नजदीक के सीएचसी/ पीएचसी को संदर्भित किये जाने के निर्देश सम्बंधित कार्मिकों को नर्गित किये जा चुके हैं।

इन कार्यालयों पर खोली गई हेल्पडेस्क

जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, वरष्ठि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, विकास खण्ड मथुरा, फरह, छाता, गोवर्धन, चौमुहां, नन्दगांव, राया, मांट, नौहझील, बल्देव के साथ तथा सीएचसी/पीएचसी एवं सभी तहसीलों में कोविड-19 हेल्पडेस्क खोली गयी हैं, जहां पर आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग के साथ कोरोना वायरस के विषय में जानकारी देते हुए उससे बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें