Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsKidnapped student freed after encounter two accused arrested

मुठभेड़ के बाद अपह्रत छात्र कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Mathura News - कागज कारोबारी के बेटे का एक करोड़ की फिरौती के लिये किये गये अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। नये पुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 11 April 2021 06:51 PM
share Share
Follow Us on

कागज कारोबारी के बेटे का एक करोड़ की फिरौती के लिए किए गए अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। नये पुल के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस टीम को डीजीपी ने 50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

रविवार को एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को रामलीला मैदान के पीछे, गोविंद नगर निवासी कागज कारोबारी सचिन अग्रवाल का बेटा गंतव्य अग्रवाल (19) कोचिंग के लिए गया था। वहां से गायब हो गया। तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। उसकी स्कूटी स्टेट बैंक चौराहे के निकट स्थित एक होटल के बाहर खड़ी मिली। होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को गंतव्य के परिजनों पर एक करोड़ की फिरौती का फोन आया। एसएसपी ने एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी क्राइम राधेश्याम राय के नेतृत्व में सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह के अलावा चार टीमें बदमाशों की तलाश में लगा दीं। पुलिस टीमें सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस, होटल से ली गयी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गयीं। पुलिस टीम ने शनिवार देर रात जमुनापार क्षेत्र में तिवारी पुरम कॉलोनी के समीप यमुना किनारे पुल के समीप बने निर्माणाधीन मंदिर के समीप से मुठभेड़ के दौरान अपहृत गंतव्य को सकुशल बरामद कर लिया।

मुठभेड़ में शातिर बदमाश शिव कुमार उर्फ शिवा वौहरे निवासी त्रिमूर्ति नगर, बन्ना देवी,अलीगढ़ घायल हो गया। उसे उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके साथी शोभित चौहान निवासी सिसियापाड़ा, गांधी पार्क थाना, अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनका साथी निशांत निवासी पल्ला फाटक के पास थाना गांधी पार्क अलीगढ़ भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल, तमंचा, कारतूस, एक प्लास्टिक का रस्सा बरामद कर चालान किया है। इस मौके पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

चाचा को फोन कर मांगी थी फिरौती

शनिवार शाम पांच बजे से आठ बजे तक अपहृर्ताओं द्वारा एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। बदमाशों ने फिरौती के लिए गंतव्य के चाचा को फोन किया। साथ ही किसी को बताने पर बेटे को जिंदा न पाने की धमकी दी। जिससे परिवार के लोग चिंतित हो गए।

दोस्त ने ही रची थी गंतव्य के अपहरण की साजिश

जिस दोस्त पर गंतव्य भरोसा करता था, उसी ने गंतव्य के अपहरण की साजिश सची थी। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि गंतव्य अग्रवाल बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। अलीगढ़ के सिसियापाड़ा, गांधी पार्क निवासी शोभित चौहान उसका दोस्त था। दसवीं से 12 वीं तक दोनों अमरनाथ विद्या आश्रम में साथ पढ़े थे। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। शोभित ने अपने साथी के साथ मिलकर काफी पैसा कमाने के लिए अपने दोस्त गंतव्य के अपहरण की साजिश रची। इसके तहत शोभित ने फोन कर गंतव्य को ब्रजवासी रॉयल होटल के पास बुलाया था। यहां वह कार द्वारा अपने दोस्तों के साथ आया। गंतव्य ने स्कूटी होटल के पास खड़ी कर दी। यहां से शोभित ने उसे कार में बिठा लिया। गंतव्य ने पुलिस को बताया कि कार में बैठने पर शोभित ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीने के बाद उसे होश नहीं रहा। कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला हुआ था। पुलिस के अनुसार गंतव्य का कहना है कि जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद था। गंतव्य ने पुलिस को बताया कि दिन में कई बार उसके फोन से शिवा ने उससे अपने चाचा गौरव अग्रवाल के फोन पर बात करा छोड़ने के बदले एक करोड़ की मांग की। इसके बाद ये लोग गंतव्य की आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी में डालकर ले गए और रात में हाथ-पांव बांधकर एक जगह डाल दिया। रात्रि में गोलियां चलने की आवाज आईं और पुलिस ने उसे छुड़ाया तब पता लगा कि वह यमुना जी के पास है।

कागज कारोबारी का इकलौता बेटा है गंतव्य

कागज का कारोबार करने वाले सचिन अग्रवाल का कागज ट्रेडिंग का अच्छा कारोबार है। गंतव्य उनका इकलौता बेटा है। एसएसपी ने बताया कि इसके दोस्त ने इसी के चलते इसके अपहरण की साजिश रची और अपने साथियों को बताया कि इकलौते बेटे को छुड़ाने के लिए उसके परिजन अच्छे पैसे दे देंगे।

डीजीपी ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा

इस कांड का खुलासा होने पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस पर एसएसपी ने प्रसन्नता जताई।

बरामद करने वाली पुलिस टीम

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी क्राइम राधेश्याम राय, सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह, शहर कोतवाली सूरज प्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर एमपी चतुर्वेदी, स्वॉट प्रभारी सदुवन राम गौतम, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अमित बेनीबाल, उप निरीक्षक नीरज भाटी, राकेश यादव, महिला उप निरीक्षक शालिनी यादव, सोनू कुमार, कांस्टेबल राज कुमार, शैलेंद्र, कुलदीप, हैड कांस्टेबल सुनील, गब्बर सिंह, बिजेंद्र सिंह, सौरभ, सोनू, सुरेंद्र, दीपक पचौरी, गोपाल सिंह, सुमित कुमार आदि टीम के साथ मौजूद थे।

व्यापारियों ने किया पुलिस टीम का सम्मान

व्यापारी के बेटे गंतव्य के सकुशल बरामद होने पर व्यापारियों ने पुलिस टीम का सम्मान किया है। पुलिस लाइन सभागार में पहुंचे गंतव्य के पिता सचिन अग्रवाल, युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी अमित बंसल, रितेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, किशन बंसल आदि ने एसएसपी, एसपी सिटी व पुलिस टीम को पटुका पहना, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

बोले पिता, पुलिस की प्रसंसा को शब्द नहीं

बालक के सकुशल मिलने के बाद गंतव्य के पिता सचिन अग्रवाल ने कहा कि उनके इकलौते बेटे को पुलिस ने बहुत कम समय में बरामद कर लिया। इसके लिये एसएसपी व उनकी पुलिस टीम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। प्रशंसा के लिए शब्द नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें