कश्मीर की सोपोर पुलिस ने थानाक्षेत्र में दी दबिश
Mathura News - कोसीकलां। कश्मीर से लाखों की ठगी कर भागने के आरोपी कोसीकलां निवासी युवक की तलाश में कश्मीर के सोपोर थाने की पुलिस ने कोसीकलां में दबिश...
कश्मीर से लाखों की ठगी कर भागने के आरोपी कोसीकलां निवासी युवक की तलाश में कश्मीर के सोपोर थाने की पुलिस ने कोसीकलां में दबिश दी। इस दौरान आरोपी के न मिलने पर पुलिस वापस लौट गयी। वहां की पुलिस यहां पहुंची और स्थानीय थाना पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा।
नगर के घंटाघर निवासी युवक कश्मीर में रहकर व्यापार करता था। युवक पर आरोप है कि वह विगत दिनों कश्मीर के थाना सोपोर क्षेत्र से लाखों रुपये की ठगी कर भाग आया है। इस मामले में कश्मीर के सोपोर के थाना क्षेत्र में पीडि़त ने नामजद युवक के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर कश्मीर की सोपोर पुलिस कोसीकलां थाने में पहुंच कर आमद दर्ज कराते हुए आरोपी के यहां दबिश के लिये सहयोग मांगा। बताते हैं कि सोपोर की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ नगर स्थित घंटाघर क्षेत्र में रहने वाले आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी लेकिन पुलिस को आरोपी युवक नहीं मिल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।