राधा दामोदर मंदिर में कार्तिक मास में होगें विशेष आयोजन
राधा दामोदर मंदिर में कार्तिक मास में होगें विशेष आयोजनराधा दामोदर मंदिर में कार्तिक मास में होगें विशेष आयोजनराधा दामोदर मंदिर में कार्तिक मास में हो
प्रमुख सप्त देवालयों में शामिल राधा दामोदर मंदिर में 14 अक्तूबर से 15 नवंबर तक कार्तिक महोत्सव मनाया जाऐगा। जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश से लाखों श्रद्धालु मंदिर में ठाकुर राधा दामोदर लाल के दर्शन एवं ठाकुर राधा दामोदर मंदिर की चार परिक्रमा करने पहुंचेंगे। आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी व दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहा जाता है। ठाकुर राधा दामोदर लाल कार्तिक मास के अधिष्ठात्र देव है। इस कार्तिक मास के अवसर पर प्रात:काल मंदिर परिसर में सुबह 4:30 बजे मंगला आरती की जाएगी। वहीं ठाकुरजी सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक भक्तों को दर्शन देंगे। साथ ही संध्या कालीन बेला में नित्य प्रतिदिन अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। कार्तिक मास में ठाकुर राधा दामोदर लाल अनेक रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। जिसमें वह सुभल वेश, मयूर भेष, स्वर्ण श्रृंगार वेश, ग्वाला वेश एवम् अनेकों वेश धारण कर दर्शन देंगे। वहीं मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, देवोत्थान एकादशी पर तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।