Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराKaila Devi Temple Celebrates Festivities with Chhappan Bhog and Cultural Programs

कैला देवी मंदिर पर हुआ माता का जगराता

श्री कैला देवी मंदिर में छप्पन भोग अर्पित कर फूल बंगला सजाया गया। माता रानी का जगराता और कन्या लांगुरा पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने भजनों पर नृत्य किया और अतिथियों का स्वागत दुपट्टा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 12 Oct 2024 05:43 PM
share Share

श्री कैला देवी मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा सर्राफा बाजार स्थित मंदिर पर फूल बंगला सजाकर छप्पन भोग अर्पित किये। माता रानी का जगराता हुआ और सुबह कन्या लांगुरा पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। मातारानी के जागरण में कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला भक्तों ने भी जागरण में नृत्य कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथियों का दुपट्टा एवं माता रानी का प्रसाद देकर स्वागत किया गया। माता की चौकी में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा, जगदीश शर्मा गुरुजी, उदय शर्मा, योगेश द्विवेदी, शरद सर्राफ, प्रवीण सर्राफ, आनंद सर्राफ, कुंज बिहारी शर्मा, विष्णु भार्गव, राधामोहन सर्राफ, मोती सर्राफ, शिवम शर्मा, मृदुल सर्राफ, कार्तिक सर्राफ आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें