जयगुरुदेव बिजलीघर की होगी क्षमतावृद्धि
बिजली सिस्टम सुधार की दिशा में शहर के जयगुरुदेव बिजलीघर की क्षमतावृद्धि होगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। मंडी फीडर के लिए नई लाइन सलेमपुर से बनेगी।उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा...
बिजली सिस्टम सुधार की दिशा में शहर के जयगुरुदेव बिजलीघर की क्षमतावृद्धि होगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। मंडी फीडर के लिए नई लाइन सलेमपुर से बनेगी।
उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में एसडीओ जयगुरुदेव विकास शर्मा द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। यहां एक और 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित होगा। दो ट्रांसफार्मर 10-10 एमवीए के लगे हुए हैं। ओवरलोडिंग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। नए कनेक्शन जारी हो सकेंगे। इस बिजलीघर से जुड़ा मंडी फीडर अब सलेमपुर बिजलीघर से चलेगा। यहां नई लाइन बनेगी। एक्सईएन शहरी एके पांडेय के अनुसार शहरी बिजली आपूर्ति में और सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मथुरा फर्स्ट फीडर पर भी होगा कार्य
मथुरा। मथुरा फर्स्ट फीडर पर भी सुधार कार्य होगा। इस फीडर में बार-बार ट्रिपिंग आ रही है। पूरी लाइन चेक करा पेड़ की टहनियों को छंटवाया जाएगा। साथ ही चंदनवन, मोतीकुंज आदि क्षेत्रों की सप्लाई दूसरे बिजलीघर से जोड़ने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।