जयगुरुदेव ने किया सत्संग का विस्तार
Mathura News - मथुरा। प्रार्थना, साधना सभा में उपदेशक सतीश चंद्र ने कहा बाबा जयुरुदेव महाराज ने सत्संग का इतना अधिक विस्तार किया कि करोड़ों भाई-बहनों को भाग लेने का अवसर...
होली सत्संग मेला की पूर्व संध्या पर प्रार्थना, साधना सभा में उपदेशक सतीश चंद्र ने कहा बाबा जयुरुदेव महाराज ने सत्संग का इतना अधिक विस्तार किया कि करोड़ों भाई-बहनों को भाग लेने का अवसर मिला। विद्यालयों में पढ़कर बच्चे भौतिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, लेकिन सत्संग में आध्यात्मिक विद्या यानि मौत के बाद के जीवन के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलता है। मौत के बाद जो जीवन प्रारंभ होता है, उसके बारे में भौतिक विद्या मौन हो जाती है। उपदेशक बाबूराम ने कहा कि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद हैं। मेला प्रभारी चौधरी चरन सिंह प्रबंधक संतराम चौधरी अपनी व्यवस्था टीमों के साथ प्रबंध में जुटे हैं। 23 मार्च को पंकज महाराज प्रात: 6 बजे से सत्संग सुनाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।