Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsJagdish Agarwal Honored After Stellar Ranji Trophy Performance

रणजी ट्रॉफी खेलकर लौटे जगदीश किए सम्मानित

Mathura News - जगदीश अग्रवाल का रणजी ट्रॉफी खेलकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की टीम के लिए मिजोरम के खिलाफ 87 रन बनाकर ब्रज का नाम रोशन किया। उनके शानदार प्रदर्शन पर सीपी क्रिकेट स्टेडियम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 17 Nov 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

जिले के क्रिकेटर जगदीश अग्रवाल का शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी खेलकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में प्रतिभाग कर ब्रज का नाम रोशन किया है। जगदीश ने रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार 12 चौके एवं दो छक्कों से 87 रन बनाकर सबको चौंका दिया था। उनके शानदार प्रदर्शन पर सीपी क्रिकेट स्टेडियम में भव्य सम्मान समारोह किया गया। उन्हें सभी ने माला दुपट्टा पहनाकर बधाईयां दी। यहां क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमल चावला, पूर्व रणजी प्लेयर अशोक कैथवास, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राया कृष्णवीर चौधरी, रितेश शर्मा, उमेश चौरसिया, पदम सिंह कौंतेय, हरेश कुमार सिंह, राकेश यादव, जितेंद्र भरंगर, विजय चौहान, बांके बिहारी सारस्वत, राजकुमार शर्मा, कैलाश सोलंकी, विजय कुमार, रोहित सिंह, असलम खान, दीप सोलंकी, सत्येंद्र भरंगर, वेदू चौधरी, दीपक सारस्वत, डॉ. अमित, डॉ. दीपक अग्रवाल, अमित शर्मा, दीपक गौतम, मोहित सारस्वत आदि ने स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें