लूट की रिपोर्ट चोरी में दर्ज करना मंहगा पड़ा, थानाध्यक्ष निलम्बित
मथुरा। अपराध-अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने व लूट की रिपोर्ट को चोरी में दर्ज करना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया। अपराध मिनीमाइज करने को गंभीरता...
मथुरा। अपराध-अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने व लूट की रिपोर्ट को चोरी में दर्ज करना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया। अपराध मिनीमाइज करने को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष महावन को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।
अपराध मिनीमाइज करना, पीड़ित की सुनवाई न कर कुछ घटनाओं को न लिखना, घटना को छिपाकर अधिकारियों को अवगत न कराने की प्रवृत्ति कुछ पुलिस कर्मियों की होती है। ऐसा ही एक मामला महावन थाना पुलिस ने कर दिखाया था। करीब एक माह पूर्व बदमाशों द्वारा महावन थाना क्षेत्र में बाइक लूट की थी। इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने इस घटना की उच्चाधिकारियों को सूचना तो दी ही नहीं, साथ ही लूट की घटना को बाइक चोरी में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इतना ही नहीं कुछ अन्य लापरवाही भी हो रही थीं। बाइक लूट की घटना को मिनीमाइज करते हुए थानाध्यक्ष महावन द्वारा चोरी में रिपोर्ट दर्ज करने का मामला एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के संज्ञान में आ गया। इसके साथ ही कुछ अन्य शिकायत मिलने को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष महावन सुनील कुमार जोशी को निलम्बित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।