Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsInter-University Competitions Held at RCA Girls College Winners Honored

अंतर्विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

Mathura News - मथुरा में आरसीए गर्ल्स कॉलेज में अंतर्विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि डॉ. अनूप गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विषयों पर छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

मथुरा। आरसीए गर्ल्स कॉलेज में अंतर्विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताएं कराई गईं। विजेताओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएलए विवि के कुलपति डॉ. अनूप गुप्ता, प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश मीतल, सचिव गिरीश अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी ने दीप जलाकर किया। इसमें हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में ज्योति, मुस्कान व अनुराधा, अंग्रेजी निबंध में तुबा, पूजा, उमंग, पोस्टर में शुभी, मोनिका, गगन व शगुन, सुगम संगीत में अंशिका, मुनेश, सन्तोषी, एकल लोकनृत्य में मुस्कान, तनिष्का, वंदना, भाषण में नेहा, कनक, उमंग व निधि, वाद-विवाद में तुबा, शिप्रा, स्वाति क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इनका आयोजन राजेन्द्र सर्राफ, महेश मित्तल, रवि मित्तल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दीपक भरतिया, विजय प्रकाश अग्रवाल, डॉ. प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रफुल्ल अग्रवाल एवं श्रीप्रभुदयाल कसेरे चैरिटेबिल ट्रस्ट ने किए। निर्णायक डॉ. शीला शर्मा, कल्पना सारस्वत, सुरेश कुमार, केशव सिंह, अनुराधा रूहेला, शशि, माधुरी शर्मा, पुंडरीकाक्ष देव पाठक, डॉ. सीमा मोरवाल, पायल गोस्वामी, डॉ. अशोक जौहरी, ऊषा मिश्रा, सीपी सिकरवार रहे। संयोजिका डॉ. अंजूबाला, संचालक डॉ. अर्चना सोनिया रहीं। इस दौरान डा. कल्पना वाजपेयी, डा. मंजू दलाल, डा. संध्या श्रीवास्तव, डा. सोमा दास, डा. पूजा राय, डा. स्मृति शर्मा, डॉ. मेनिका गुप्ता, डा. सीमा शर्मा, डा. सुषमा अग्रवाल, डा. धर्मेंद्र वर्मा, डा. पल्लवी शुभा, डा. नेहा सक्सेना, खुशबू आचार्या, आरती, डॉ. रूचिरा, पूजा पालीवाल, रत्ना शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें