बॉक्सिंग में बीएसए कॉलेज की खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक
Mathura News - अंतर-महाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुआ आयोजनबॉक्सिंग में बीएसए कॉलेज की खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदकबॉक्सिंग में बीएसए कॉलेज की खिलाड़ियों ने जीत
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की ओर से अंतर-महाविद्यालयी (महिला/पुरुष) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए पीजी कॉलेज प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों द्वारा पुरुष वर्ग और 9 कॉलेजों द्वारा महिला वर्ग में भाग लिया। महिला वर्ग में 48, 50, 57, 54 किग्रा में बीएसए कॉलेज की गुंजन, नीरज, प्रिया व बैकुंठी देवी कॉलेज आगरा की कल्पनाबेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। विभिन्न श्रेणियों में विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी एवं नेता विधान मंडल दल माननीय योगेश नोहवार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी ओपी उपाध्याय तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।