Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsIndian Oil Organizes Transformation Program in District Jail with Sports Activities

खेलों की मदद से दूर किया जा रहा बंदियों का तनाव

Mathura News - जिला कारागार में इण्डियन आयल द्वारा परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बन्दियों को खेलकूद से जोड़ने के लिए क्रिकेट, बॉलीबाल, बैडमिंटन और टेबल-टेनिस जैसे खेल शुरू किए गए। इस प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 8 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

जिला कारागार में इण्डियन आयल की ओर से परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक हेमन्त कुमार राठौर, मुख्य अतिथि शैलजा कान्त मिश्र वाईस चेयरमैन उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा बन्दियों को खेलकूद से जोड़े जाने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कारागार में 1 माह पूर्व से इन्डियन आयल द्वारा क्रिकेट, बॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस आदि खेल प्रारम्भ कराए गए। आईओसी द्वारा खेलों के प्रशिक्षण के लिए कोच भी उपलब्ध कराये गये। कारागार में ये खेलकूद प्रारम्भ होने के बाद से बन्दियों में उत्साह है और उनके व्यवहार में परिवर्तन हुआ है। इस अवसर पर कारागार में निरुद्ध बन्दियों द्वारा अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि व आईओसी के कार्यकारी निदेशक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की गयी। कार्यक्रम के समापन में जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग द्वारा भविष्य में बन्दियों को अपराध की दुनिया से दूर करने और उनके विचार परिवर्तन के लिए आईओसी से सहयोग का अनुरोध करते हुये सभी का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें