शहीद सैनिकों को याद कर मनाया गया सेना दिवस
Mathura News - 11 यूपी बटालियन एनसीसी ने 15 जनवरी को मथुरा युद्ध स्मारक पर सेना दिवस मनाया। इस दौरान शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मौन का क्षण रखा गया। कर्नल रजत पाण्डेय ने सेना दिवस के महत्व पर प्रकाश...
15 जनवरी के दिन को 11 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मथुरा युद्ध स्मारक पर श्रृद्धा और सम्मान के साथ सेना दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान शहीद सैनिकों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई तो राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन का क्षण भी रखा गया। 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रजत पाण्डेय ने सेना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सशस्त्र बलों की बहादुरी, समर्पण और देशभक्ति का स्मरण किया। उन्होंने कैडेट्स को इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि 15 जनवरी का दिन ऐतेहासिक दिन है। 1949 में इस दिन फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे। इस दिन को हर साल भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। मीडिया प्रभारी कैप्टन अतुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 250 कैडेट्स और 18 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स (एएनओ) ने भाग लिया। सभी ने शहीद सैनिकों की स्मृति में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन का क्षण भी रखा। यह समारोह भारतीय सेना की विरासत का स्मरण और कैडेट्स को राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।