अधिक मास से पूर्व परिक्रमा में व्यवस्था सुधारे प्रशासन
वृंदावन। ब्रजभूमि कल्याण परिषद की बैठक कैलाश नगर स्थित गुरुकुलम में आयोजित हुई। जिसमें 18 सितंबर से प्रारंभ हो रहे अधिक मास में परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन से मांग की...
ब्रजभूमि कल्याण परिषद की बैठक कैलाश नगर स्थित गुरुकुलम में आयोजित हुई। जिसमें 18 सितंबर से प्रारंभ हो रहे अधिक मास में परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई।अध्यक्षता करते हुए आचार्य वेदप्रकाश मिश्र ने कहा कि संपूर्ण ब्रजमंडल मंदिरों की नगरी एवं धार्मिक क्षेत्र है। अधिक मास में पूरे एक माह गोवर्धन गिरिराज एवं वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा स्थानीय एवं बाहर से आने वाले भक्तों द्वारा की जाती है। प्रशासन को परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट एवं पुलिस व्यवस्थाएं करनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि धार्मिक जनता एवं कृष्ण भक्त 3 वर्ष पश्चात आने वाले अधिक मास में दिन एवं रात में भगवत नाम जपते हुए परिक्रमा करते हैं। ऐसे में कोरोना काल के दौरान परिक्रमार्थियों को परिक्रमा से वंचित न किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।