मृतक के खिलाफ मारपीट और कब्जे के प्रयास का मुकदमा दर्ज
Mathura News - मार्ग स्थित कॉलोनी में प्लाट पर कब्जे का मामलामृतक के खिलाफ मारपीट और कब्जे के प्रयास का मुकदमा दर्जमृतक के खिलाफ मारपीट और कब्जे के प्रयास का मुकदमा दर्ज

क्रॉसर-मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित कॉलोनी में प्लाट पर कब्जे का मामला वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद
दो साल पहले मर चुके शख्स को पुलिस ने तहरीर के आधार पर अवैध कब्जे का आरोपी मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि मारपीट और कब्जे के प्रयास की घटना से दो साल पहले ही नामजद अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है। घटना में नामजद किये गये एक अन्य अभियुक्त ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ चार अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई है।
उमेश शर्मा ने 24 जनवरी 2025 को महेन्द्र सिंह निवासी कृष्णापुरी, मथुरा, मनोज शर्मा निवासी महाविद्या कॉलोनी, मथुरा, नकुल शर्मा निवासी सकराया, मथुरा, विनोद शर्मा निवासी ग्राम कोटा, छटीकरा और प्रवीन कुमार शर्मा निवासी मिलिट्री कॉलोनी, राजपुर, वृंदावन को नामजद करते हुए एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वात्सल्य ग्राम के पास बनी बलराम कुंज कॉलोनी में उनका व सह-हिस्सेदारों का प्लॉट है। जिस पर नामजद अभियुक्त कब्ज़ा करना चाहते हैं। 15 दिसंबर 2024 को उपरोक्त अभियुक्तों ने प्लॉट पर कब्ज़ा करना चाहा। इन्होंने कूटरचित बैनामा बना लिया है।
एफआईआर में नामजद नकुल शर्मा ने चार अप्रैल को लवलेश अग्रवाल निवासी घीया मण्डी, मथुरा, उमेश शर्मा निवासी सुभाष नगर, मथुरा, अनूप अग्रवाल निवासी लाल दरवाजा, मथुरा, गोविन्द सिंह और रेखा ठाकुर निवासी निवासी प्रेम गली, वृंदावन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया कि 24 जनवरी 2022 को चांद हवलदार निवासी आसन सोल, पश्चिम बंगाल ने उक्त संपत्ति को प्रवीन कुमार शर्मा निवासी मिलिट्री कॉलोनी, राजपुर से खरीदा था। इसके बाद महेन्द्र मनोज, नकुल, विनोद ने उक्त सम्पत्ति का बैनामा कराकर खरीदा, जिस पर उमेश शर्मा व अन्य 29 नवंबर 2023 को फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री करा ली। उमेश ने 15 दिसंबर 2024 की घटना में प्रवीन कुमार शर्मा को नामजद किया है, जबकि उनकी मृत्यु चार दिसंबर 2022 को हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।